मीरा रोड में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण


भायंदर।भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगाने का काम पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता के संकल्पनानुसार मिराभाईंदर महानगर पालिका की महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले , उपमहापौर  हसमुख गहलोत  के मार्गदर्शन में मनपा प्रभाग क्रमांक- 21 के भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई वीरानी, नगरसेविका वँदना संजय भावसार, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह के प्रयासों से मनपा प्रशासन द्वार शहीद मेजर कौस्तुभ राणे जॉगर्स पार्क मीरारोड मे लगाया गया।  राष्ट्रपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण स्थान: शहीद मेजर कौस्तुभ राणे जॉर्गस पार्क मीरारोड मे आज दिनांक: 13 फरवरी 2022 रविवार सायं- 6 बजे महानगरपालिका की महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले ,के कर कमलों से प्रमुख मान्यवर एवं स्थानीय रहिवासिय़ों की उपस्थिति मे किया गया।

Post a Comment

0 Comments