मुंबई। वैदिक दर्शन प्रतिष्ठान की ओर से आर्य समाज सांताक्रूज में महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती मनाई गई। स्वामी जी की जीवन - गाथा को सुप्रसिद्ध गायकों ने अपना सुर दिया। जन्मोत्सव का प्रारंभ बृहद यज्ञ द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रभाकर गुप्ता, योगेश आर्य, प्रभाकर शर्मा, ललित साहनी, अभिषेक आर्य, कल्पेश आर्य, अरुण कुमार आर्यवीर और विजयपाल शास्त्री ने महर्षि दयानंद पर केन्द्रित अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियाँ दी। महर्षि-जीवन के विविध प्रसंगों की रोचक चर्चा करते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रभारंजन पाठक ने कार्यक्रम का सारगर्भित संचालन किया । कार्यक्रम के तीसरे चरण में सम्मान समारोह रखा गया।
समाज-सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु श्रीमती सरस्वती बजाज और श्री देवेंद्र प्रताप को प्रतिष्ठान ने 'आर्य भूषण सम्मान' प्रदान किया। इस अवसर पर सरस्वती बजाज ने कहा कि सम्मान हमें जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं। समारोह में श्री अरूण अबरोल एवं श्री सुनील मानकटाला की विशिष्ट भूमिका थी। श्री अबरोल ने घोषणा की कि गुजरात स्थित टंकारा में स्वामी दयानन्द की जन्मस्थली पर आने वाले दिनों में वैदिक गाँव का निर्माण किया जाएगा।
आमंत्रित अतिथियों का स्वागत श्री परेश पटेल ने किया जबकि नरेंद्र शास्त्री जी ने सबके प्रति आभार माना। संगीत संध्या में महानगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति, शिक्षाविद और पत्रकार मौजूद रहे।
0 Comments