मुंबई: नागरिक शिक्षण संस्था द्वारा संचालित भाऊसाहेब हिरे महाविद्यालय ,ताड़देव, मुंबई के वरिष्ठ प्राध्यापक सुधीर अंकुश वाघमारे को महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राजभाषा मराठी दिवस समारोह में मार्गदर्शक नियुक्त किया गया है। यह प्राध्यापक वाघमारे की विद्वता का उचित सम्मान है। इस नियुक्ति पर संस्था द्वारा सरकार का आभार व्यक्त किया गया, चेयरमैन डॉ जयदीप मिरासी एवं समस्त अध्यापकों और कर्मचारियों ने प्राध्यापक वाघमारे का अभिनंदन किया है।
0 Comments