भायंदर। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भायंदर के प्रख्यात समाजसेवी तथा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन की चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जेसल पार्क स्थित बंगले पर एक बार फिर होली का रंग दिखाई दिया। ढोलक, हारमोनियम, मजीरा के साथ जमकर फाग गीत गाए गए। मुंबई हाई कोर्ट के वकील आरजे मिश्रा ने फाग गीतों की धुन पर जमकर नृत्य किया। प्रोफेसर विजय मिश्रा, एडवोकेट सतीश चौबे, उपेंद्र पांडे ,बृजेश तिवारी तथा मनोज मिश्रा के गाए होली गीतों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुकेश त्रिपाठी ने हारमोनियम तो प्रदीप मिश्रा ने ढोलक की कमान संभाली। इस अवसर पर प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों में पंडित अवधेश नारायण मिश्रा,उमाशंकर तिवारी, प्रभाकर मिश्रा, पुरुषोत्तम पांडे, अभय राज चौबे, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा , श्रीकांत उपाध्याय अदालत पांडे , जटाशंकर पांडे, दिनेश दुबे, पंडित राकेश मणि त्रिपाठी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक पंडित लल्लन तिवारी ने समस्त लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया।
0 Comments