मुंबई। सुप्रसिद्ध ज्योतिषचार्य एवं भागवताचार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दु महासभा गुरुकुल के वशिष्ठ जी महराज 19 मार्च की रात्रि की प्लेन से अहमदाबाद पहुँचेंगे,जहाँ 20 मार्च को एस.जी.व्ही.पी. गुरुकुल में महान ग्रंथ विमोचन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान होंगें।वहाँ के गुरुकुल के महराज के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री,गृहमंत्री भारत सरकार के अमित शाह एवं नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन होगा। 21 मार्च की शाम मुम्बई के लिए महराज रवाना हो सकते हैं! 22 एवं 23 मार्च दोपहर 11 बजे तक मुम्बई में शिष्यों मित्रो से मुलाकात करने के बाद ,दोपहर की वायुयान से वापस वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 Comments