पुणे में राहुल एजुकेशन द्वारा एक साथ दो इंटरनेशनल स्कूलों का शुभारंभ


भायंदर। शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बढ़ाते हुए देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा महाराष्ट्र की शैक्षणिक राजधानी पुणे में एक साथ दो इंटरनेशनल स्कूलों का शुभारंभ किया गया। 7 अप्रैल, गुरुवार को राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने दोनों स्कूलों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समाजसेवी बिरेंद्र प्रसाद द्विवेदी समेत दोनों स्कूलों से जुड़े हुए प्रिंसिपल और टीचर से उपस्थित रहे। राहुल एजुकेशन द्वारा पुणे के हिंजेवाडी तथा वडगांव शेरी परिसरों में इंटरनेशनल स्कूलों का शुभारंभ किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पंडित लल्लन तिवारी ने बताया कि दोनों स्कूलों में अत्याधुनिक शिक्षण साधनों की सुविधाएं प्रदान की गई है। दोनों स्कूलों में देश और विदेश के विद्यार्थियों को पढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। ज्ञातव्य हो कि राहुल एजुकेशन द्वारा पूरे देश भर में 60 से अधिक स्कूल और कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments