हिंदी भाषियों से शिवसेना का रहा है अटूट नाता–प्रताप सरनाईक


भायंदर। शिवसेना और हिंदी भाषाओं का अटूट रिश्ता रहा है। शिवसेना में भी हिंदी भाषियों के साथ हमेशा बढ़-चढ़कर मित्रता का निर्वाह किया है। शिवसेना ने राजनीति के क्षेत्र में भी हिंदी भाषी क्षेत्रों को तरजीह दी है। प्रताप सरनाईक फाउंडेशन द्वारा मीरा भायंदर के नामदेव गोखले मैदान में 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित चैत्र नवरात्रि उत्सव के छठे दिन आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उत्सव समिति के अध्यक्ष तथा शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि मीरा भायंदर के सर्वांगीण विकास की दिशा में शिवसेना द्वारा सभी समाज के लोगों के लिए काम किए जा रहे हैं। उत्सव समिति के कार्याध्यक्ष, शिवसेना नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि शिवसेना ने हमेशा उत्तर भारतीयों लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है। पिछले महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना ने सर्वाधिक 15 उत्तर भारतीयों को टिकट देकर मीरा भायंदर मीरा के उत्तर भारतीयों को अपनेपन का संदेश दिया था। मीरा भायंदर शहर के उत्तर भारतीय शिवसेना संपर्क प्रमुख सुरेश दुबे ने कहा कि मीरा भायंदर के सांस्कृतिक विकास की दिशा में, बहुप्रतीक्षित उत्तर भारतीय भवन निर्माण  का सुनहरा सपना कार्यसम्राट आमदार श्री प्रताप सरनाईक के सराहनीय प्रयासों के चलते साकार हुआ है।
 इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में समाजसेवी तथा उद्योगपति दिनेश चंद्र उपाध्याय, भारतीय सदविचार मंच के संस्थापक डॉ राधेश्याम तिवारी, भवन निर्माता राजेश सिंह, मेकिंग द डिफरेंस संस्था के अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, मनपा के विरोधी पक्ष नेता धनेश परशुराम पाटिल, शिवसेना के जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे, महिला जिलाप्रमुख स्नेहल कल्सारिया, युवा शहर संगठक सलमान हाशमी, उप शहर प्रमुख राजेश सिंह सोमवंशी, प्रवक्ता शैलेश पांडेय, नगरसेवक प्रवीण पाटिल, शिवसेना नगरसेविका स्नेहा पांडे, वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय, राकेश विश्वकर्मा, कमलेश दुबे, महेंद्र पांडे, एड घनश्याम उपाध्याय,एड बीके पांडे, एड राजकुमार मिश्रा, अमरनाथ तिवारी, बैजनाथ मिश्रा, कमलेश दुबे आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया।

Post a Comment

0 Comments