बीएमसी स्कूलों को फ्री एजुकेशनल ऐप देगा कील ऐप


मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में निजी संस्थाओं का भी अहम योगदान रहता है। मुंबई की प्रसिद्ध कील ऐप ने मनपा विद्यार्थियों को फ्री एजुकेशनल ऐप देने का बीड़ा उठाया है। इस संबंध में करी रोड पूर्व स्थित त्रिवेणी संगम बीएमसी स्कूल में शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल के साथ कील ऐप की एक मीटिंग हुई। कार्यक्रम का संचालन उपशिक्षणाधिकारी आशा मोरे ने किया। राजेश कंकाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों को कील ऐप से संबंधित प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। कील ऐप के संस्थापक डॉ प्रभात तिवारी और नेहा तिवारी में उपस्थित अधिकारियों को ऐप की समुचित जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments