मुंबई। वरिष्ठ समाजसेवी एवं बिरहा के गायक कलाकार,गीतकार जिया लाल शर्मा का मुंबई की धरती पर जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति संगठन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर उनके निवास स्थान खार रोड जाकर सम्मानित किया। जियालाल शर्मा मुंबई के उत्कृष्ट समाजसेवी तथा गीतों के लिए जाने पहचाने जाते हैं वे मूलतः जौनपुर उत्तर प्रदेश के विजयीपुर गांव के मूल निवासी हैं। इनका गांव सई-गोमती नदी के संगम पर स्थित सुप्रसिद्ध भगवान रामेश्वरम मंदिर त्रिमुहानी के नजदीक है जहां का कार्तिक पूर्णिमा मेला व स्नान सुप्रसिद्ध है।जननायक कर्पुरी ठाकुर सेवा समिति के पदाधिकारियों में राजेंद्र प्रसाद ठाकुर, विनय शर्मा दीप, प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी, हरिशंकर शर्मा उर्फ मुन्ना, हरिकेश शर्मा नंदवंशी, संतोष नि. शर्मा,अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा,अमरनाथ शर्मा,रचित शर्मा एवं किशन शर्मा आदि उपस्थित थे।
0 Comments