घनश्यामपुर के चौकी इंचार्ज ईश्वर चंद्र तिवारी की सम्मान पूर्वक विदाई


जौनपुर। बदलापुर थाना अंतर्गत स्थित घनश्यामपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज ईश्वर चंद्र तिवारी के स्थानांतरण की खबर ने आसपास के लोगों को मायूस कर दिया। श्री तिवारी पिछले काफी दिनों से जनता के लिए अच्छा काम कर रहे थे। उनकी सक्रियता के चलते आपराधिक घटनाओं में काफी कमी आई है। घनश्यामपुर के पूर्व प्रधान रामजियावन तिवारी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने माला फूल तथा शॉल से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में बड़े बाबू कमला प्रसाद तिवारी, पूर्व पुलिस अधिकारी सत्यनारायण तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य राम कीरत दुबे, रामफेर पांडे, प्राध्यापक मया शंकर तिवारी, प्राथमिक शिक्षक नेता उमेश मिश्रा, जनार्दन बरनवाल, श्रवण तिवारी ,सुरेंद्र शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव ,रविंद्र तिवारी ,अर्जुन तिवारी ,रघुनाथ तिवारी, राजेश सिंह, प्रदीप जयसवाल, भानु प्रताप यादव, गोरखनाथ अग्रहरी आदि का समावेश रहा।

Post a Comment

0 Comments