उत्तर भारतीय नेताओं को सम्मानित करेगी शिवसेना


मुंबई। मुंबई महानगर पालिका के चुनाव को देखते हुए ,यहां रहने वाले लाखों उत्तर भारतीयों को अपनी तरफ मोड़ने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से के साथ लगी है। शिवसेना ने 15 अप्रैल, शुक्रवार को गोरेगांव पूर्व स्थित इच्छापूर्ति बागेश्वरी सेवा समिति ,आरे मिल्क कॉलोनी में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है । समारोह में उत्तर भारतीय एकता मंच के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एल आर यादव, डॉ द्रिगेश यादव, ठाकुर मनोज सिंह तथा कांति मोहन मिश्रा को शिवसेना द्वारा संगठक बनाए जाने पर सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री तथा शिवसेना नेता सुभाष देसाई, सांसद गजानन कीर्तिकर, विधायक सुनील प्रभु, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रविंद्र वायकर, युवा सेना महासचिव अमोल कीर्तिकर, पूर्व उपमहापौर सुहास वाडकर तथा युवा सेना कोर कमेटी सदस्य अंकित सुनील प्रभु,प्रमुख मार्गदर्शक एवं सम्मानित अतिथियों के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय संगठक विनोद सिंह , अमरनाथ यादव , अनिल यादव , ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे करेंगे।

Post a Comment

0 Comments