रात होते ही सड़कों पर लग जाती है महफिल
भायंदर। भायंदर पूर्व के गीता नगर, कमर पार्क और आसपास के रहिवासी इन दिनों गंजेडियों और नशेड़ियों से परेशान है। भाईंदर पूर्व से मीरा-रोड रेलवे लाइन से सटे इन इलाकों में रात होते है 'महफ़िल' सजने लगती है। देर रात तक ये लोग यहां पर बियर, शराब और अन्य नशा करते है और ज्यादा नशा करने आपस में लड़ने भी लगते है। स्थानीय रहिवासी कहते है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में बात लाने के बावजूद अभी तक समस्या का हल नही निकला है।भाईंदर पूर्व के कमर पार्क, गीता पार्क और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में रहिवासी रहते है। आसपास बड़ी संख्या ने कई कारखाने भी है। रात 8-9 बजते है रेलवे लाइन से सटी सड़को पर आसामाजिक तत्व जमा होने लगते है। बालकृष्ण बिल्डिंग के तेजबहादुर सिंह बताते है कि ये असामाजिक तत्व यहां पर रेलवे लाइन की दीवार के पास और फाटक की तरफ के गटर के पास नशा करते है। किसी के द्वारा टोकने पर उससे लड़ने को आमादा हो जाते है। सिंह कहते है कि इनके कारण परिसर में भय का माहौल बना हुआ है।कांग्रेस नेता जय ठाकुर कहते है कि सबसे ज्यादा परेशानी कामकाजी महिलाओं और पढ़ने-लिखने वाली लड़कियों को होती है। रात में जब ये महिलाएं और लड़कियां वहां से गुजरती है तब उनमे भय का माहौल रहता है। इस संदर्भ में आसपास की कई सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पुलिस में शिकायत भी की है।
नर्मदा पैराडाइस के आर.के शर्मा कहते है कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नवघर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई ने कहा कि पुलिस की गश्त को बढ़ा दिया गया है और जल्द से आसामाजिक तत्वों पर दंडात्मक कार्रवाई किया जायेगा।
0 Comments