मुंबई। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था शब्दाक्षर महाराष्ट्र इकाई द्वारा शनिवार दिनांक 16 अप्रैल 2022 को बालाजी गार्डेन सेक्टर नंबर 11 कोपर खैरना, नवी मुंबई में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि जानें माने सम्पादक एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कृपा शंकर मिश्र उपस्थित थे।विशेष अतिथि के रूप में साहित्यकार बोधिसत्व एवं जानें माने फिल्मकार निर्माता निर्देशक विजय पंडित उपस्थित रहें। विशेष काव्य गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार लालबहादुर यादव कमल ने बड़ी कुशलता से की।उक्त कवि गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के दिग्दर्शक एवं शब्दाक्षर प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट् डॉक्टर कनक लता तिवारी के आयोजन संयोजन में किया गया।विशेष कवि गोष्ठी में उपस्थित साहित्यकारों में माननीया डॉ कनक लता तिवारी,विनय शर्मा दीप,पंडित श्रीधर मिश्र,विट्टू जैन ग़ज़ल कारा, अन्न पुर्णा गुप्ता,कवयित्री आभा बोधिसत्व,खुशबू मेहता,अमन दीप गुजराल,सुमन उपाध्याय,राहुल सिंह ओज,प्रशांत तिवारी,सीमा द्विवेदी, मूर्द्धन्य भरतांचली तथा श्रोता के रूप में शिल्पी तिवारी एवं सुधीर तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम डॉक्टर कनक लता तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का सम्मान अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल देकर किया तत्पश्चात शब्दाक्षर महाराष्ट्र अध्यक्षा डॉक्टर कनकलता तिवारी की पुस्तक nuggets of thoughts का विमोचन डॉक्टर कृपा शंकर मिश्र के हाथों किया गया।कवि गोष्ठी का शुभारंभ डॉक्टर कनकलाता तिवारी द्वारा मां वीणा पाणी की वंदना से हुआ।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों गजलों छंदों के माध्यम से सभी के दिलों में जगह बनाई और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और अंत में आयोजिका,शब्दाक्षर संस्था महाराष्ट्र अध्यक्षा डॉक्टर कनक लता तिवारी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments