मुंबई। महापंडित राहुल सांकृत्यायन फाउंडेशन के तत्त्वावधान में डॉ.श्रीभगवान तिवारी के मार्गदर्शन में सांकृत्यायन की जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन आर. के. कॉलेज, बचानी नगर, मालाड (पूर्व) में किया गया| समारोह की अध्यक्षता डॉन बॉस्को हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रिका राय ने की |आचार्य रामव्यास उपाध्याय ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया | प्रास्ताविकी में डॉ. श्री भगवान तिवारी ने राहुल सांकृत्यायन के अनछुए पहलुओं को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया| सेमिनार में डॉ. अमर बहादुर पटेल, प्रो.शशि कला पटेल, डॉ.अवनीश सिंह, श्रीमती संगीता शुक्ला, आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए| विवेक तिवारी ने राहुल जी के विविध आयामों को विद्वत्ता के साथ चित्रित किया|
समारोह में डॉ. भगवान तिवारी , चंद्रिका राय , विवेक तिवारी ने आचार्य रामव्यास उपाध्याय को महर्षि भृगु ऋषि सम्मान, डॉ.अमर बहादुर पटेल को साहित्य मसीहा सम्मान, प्रो. शशिकला पटेल को सारस्वत सम्मान एवं श्रीमती उर्मिला उपाध्याय को अनसूया सम्मान का प्रमाण पत्र प्रदान कर गौरवान्वित किया | अध्यक्षीय भाषण में चंद्रिका राय ने राहुल जी के व्यक्तित्व पर एवं उनके कार्यक्रमों के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया | कार्यक्रम का संचालन डॉ. अवनीश सिंह ने किया तथा आभार वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रवीर यादव ने व्यक्त किया| राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ |
0 Comments