वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुभाष पांडे के घर संगीतमय अखंड रामायण पाठ संपन्न


जौनपुर (बदलापुर)। दी ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक तथा प्रधान संपादक डॉ सुभाष चन्द्र पांडे के महमदपुर गुलरा, बदलापुर स्थित आवास पर संगीतमय अखंड रामायण पाठ एवं प्रीतिभोज का भव्य आयोजन किया गया। 7 मई, शनिवार को सुबह प्रारंभ अखंड रामायण पाठ का समापन 8 मई रविवार को हवन एवं प्रीतिभोज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रमेश मिश्र के अलावा कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू, वरिष्ठ पत्रकार मलय तिवारी, रामजियावन तिवारी ,संजय तिवारी, मयाशंकर तिवारी, सत्यनारायण तिवारी दरोगा, राम कीरत दुबे ,अमरनाथ तिवारी, राय साहब सिंह, भगवत तिवारी ,राय साहब तिवारी, श्रवण तिवारी, अवधेश यादव, पत्रकार विमलेश पाठक पत्रकार लालचंद निषाद, पत्रकार त्र्यंबकनाथ शुक्ला, चना बताएं अरविंद कुमार यादव,पत्रकार मुकेश कुमार मिश्र, पत्रकार अखिलेश तिवारी , रवि कुमार प्रजापति, पत्रकार शैलेंद्र कुमार शर्मा, पत्रकार मुकेश तिवारी,काशी तिवारी, संजय सिंह, गिरजा शंकर यादव, समेत अनेक क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित रहे। डॉ सुभाष चंद्र पांडे के परिवार के दया शंकर पांडे, सरपंच कैलाश नाथ पांडे जगदीश पांडे, जगदंबा पांडे, राजीव कुमार पांडे ,अवनीश कुमार पांडे तथा आशीष कुमार पांडे ने वाले समस्त लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम की व्यवस्था अत्यंत शानदार रही।

Post a Comment

0 Comments