मुंबई। महाराष्ट्र संतो और वीरों की भूमि रही है। महाराष्ट्र के संतों ने पूरे विश्व में प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का संदेश दिया। महाराष्ट्र की उसी पवित्र धरती पर राजनीतिक कारणों से मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे जी जिस तरह से हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत की खाई खोदने का काम कर रहे हैं, वह अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। युवा कांग्रेसी नेता तथा एनएसयूआई के राष्ट्रीय संगठक निखिल रूपारेल ने राज ठाकरे द्वारा पिछले कई दिनों से मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को लेकर किए जा रहे बयान बाजी को लेकर उपरोक्त बातें कहीं। श्री रूपारेल ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी धर्मों का आदर करने वाली सरकार है। सभी धर्मों के लोग खुश होकर अपने अपने कामों में लगे हुए हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के उकसावे पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे जिस तरह से महाराष्ट्र की सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं ,वह निंदनीय है। निखिल रूपारेल ने कहा कि राज ठाकरे की पार्टी का बुरा हाल है। नई जमीन तलाश करने की फिराक में लगे राज ठाकरे भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं।
0 Comments