हृदयांगन संस्था द्वारा मातृ दिवस पर प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित


श्री हृदयांगन मोहिनी सम्मान पत्र और नगद 2100 मानद राशि से सम्मानित हुई आरती सैया 
मुंबई। राष्ट्रीय साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था हृदयांगन के तत्वाधान में रविवार 8 मई 2022 को मातृ दिवस के शुभ अवसर पर संस्था द्वारा मातृ वंदना हेतु कविताएं लेख चित्र आदि का पटल पर आयोजन किया गया जिसमें देश के कोने कोने से मातृ शक्ति की कई आराधना की गई। उपलब्ध 24 सर्वोत्तम प्रविष्ठियां प्राप्त हुई सभी प्रविष्टियां उत्कृष्ट पाई गई।हृदयांगन परिवार के संरक्षक मंडल ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सभी को प्रोत्साहित किया। प्रतिभागियों मेंआशीष त्रिवेदी मुंबई,श्रीमती संतोषी दीक्षित देहरादून, डा विद्युत प्रभा चतुर्वेदी देहरादून,डा0 ममता राज शर्मा जयपुर,डा0 प्रमिला पाण्डेय  कानपुर,डा0 स्नेहलता शर्मा लखनऊ,कुमारी अग्रिमा बाजपेई 9 वर्ष, ओम प्रकाश सिंह मुंबई,सौ चेतना बाजपेई मुंबई,श्रीमती धारा त्रिपाठी कानपुर,उमेश चंद्र मिश्र प्रभाकर मुंबई, आशुतोष त्रिवेदी कानपुर,ऐश्वर्य त्रिपाठी नई दिल्ली,प्रमोद मिश्र उन्नाव, रमेशचन्द्र महेश्वरी राजहंस बिजनौर, श्रीमती शिल्पा सोनटके मुंबई,अनिल शर्मा मुंबई, विशाल त्रिवेदी श्रीरामपुर अहमदनगर महाराष्ट्र,सुश्री आरती सैया मुंबई, डा0 राघवेन्द्र शुक्ला लखनऊ, डा0 रचना पाण्डेय कानपुर, चन्द्र भान चन्द्र उन्नाव आदि शामिल हुये।संस्था के संस्थापक विद्यावाचस्पति विधु भूषण त्रिवेदी ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप को बताया कि गजल कार एवं रेडियो एनाउंसर कवियत्री सुश्री आरती सैया मां की अनन्य भक्त  हैं जिन्होंने आजीवन मां की सेवा करने की वीणा उठाई है ऐसे बेटी का सम्मान सुयोग्य बेटी को दिया जाएगा जो चार- पांच महीने से अस्वस्थ होने के बाद भी साहित्य की सेवा करती आ रही है। आरती सैया को श्री हृदयांगन मोहिनी सम्मान पत्र और नगद 2100 मानद राशि से सम्मानित किया जा रहा है। इसके साथ सम्मान पत्र और मानक स्वर्ण पदक तथा मां तुम्हें प्रणाम पुस्तक डाक द्वारा उनके निवास स्थान पर भेजा जा रहा है। संस्था द्वारा सभी मातृ शक्तियों को मातृ दिवस के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई।

Post a Comment

0 Comments