नेक दिल इंसान रहे मुरली रजक को दी गई श्रद्धांजलि


जौनपुर (बदलापुर)। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित महमदपुर (सियरावासी)  के निवासी स्वर्गीय मुरली रजक के तेरहवीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में उपस्थित समरस फाउंडेशन के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय ने कहा कि मुरली रजक एक नेक दिल सच्चे इंसान रहे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है। इस अवसर पर गामाप्रसाद रजक शिक्षक मुंबई,  सीताराम,संदीप कुमार, वंशराज,राममूरत, डॉ अनिल कुमार, डॉ गुड्डू,नन्हकू,देवीप्रसाद, वेचनराम प्रधान खलसापट्टी,प्रिन्स कुमार ,कमलेश, सुजीत,अजय सहित तमाम मित्रगण व करीबी रिश्तेदार उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वर्गीय मुरली रजक के पुत्र  जितेंद्र कनौजिया को हिम्मत बंधाया।

Post a Comment

0 Comments