मुंबई। विगत 33 वर्षों से शिवसेना के लोकप्रिय सांसद गजानन कीर्तिकर के साथ सक्रिय सुरेश फेरन यादव को रेलवे झोनल कमिटी के सदस्य बनाये जाने पर पूर्वांचल विकास परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दृगेश यादव ने शाल ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सुरेश यादव को सम्मानित किया । इस अवसर पर पूर्वांचल विकास परिवार के राजेश श्रीपति यादव , मनोज पांडेय, संदेश शिरोडकर , बाबूलाल प्रेमजी मालवीया, बृजेश यादव , प्रोफेसर डॉ रेनू राय , कृष्ण कुमार यादव, रामयश यादव , किशन विश्वकर्मा , मनोज वर्मा गुलाब राठौड़ समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे ।सुरेश यादव ने पूर्वांचल के विकास की दिशा में किए गए ,मिशन हरित पूर्वांचल, मिशन सोलर तथा उजाला योजना के लिए डॉ दृगेश यादव द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की । ज्ञातव्य है कि मुंबई के अतिरिक्त आयकर आयुक्त अखिलेन्द्र प्रताप यादव की प्रेरणा से मिशन सोलर की शुरुआत हुई है।
0 Comments