जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने में जुटे भाजपा नगरसेवक


भायंदर। मीरा भायंदर भाजपा के पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता के मार्गदर्शन मे मनपा प्रभाग क्रमांक- 21, के भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेविका सभापति वँदना संजय भावसार, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह तथा नगरसेवक अनिल रावजीभाई विरानी के प्रयासों से शांतीनगर सेक्टर-8 मे मनपा निधी से आरसीसी नाला बनाने का काम किया जा रहा है।  नाले का काम करते समय बिल्डिंग का कम्पाउंड वाल गिरने के कारण स्थानीय लोगों ने नगरसेवक मनोज दुबे से शिकायत की। उन्होने स्थानीय रहिवासियों की शिकायत पर कन्ट्रेक्टर एवं कामगारों के साथ चर्चा कर काम को गति देने एवं कन्ट्रेक्टर द्वारा नया कम्पाउंड वाल बनाकर देने का आश्वासन दिया।  साथ हीउन्होने पानी की टंकी को सुरक्षित रखते हुए कार्य  जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देश भी दिया। ताकी शहर मे जल जमाव की समस्या से निजात मिले और वर्षा के पहले कार्य समय पर किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments