अनिल गलगली ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन


मुंबई। सह्याद्री मैत्री फाउंडेशन, रुग्ण मित्र एवं सायन अस्पताल रक्तपेढी व्दारा दादर रेलवे स्टेशन पर थॅलेसेमिया दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली ने किया.  इस मौके पर विनोद साडविलकर, संदीप तवसालकर, फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष संजय आत्माराम पाटील, सलाहकार विवेक मयेकर, नंदकुमार पाटील, आदिती पाटील, नीता मयेकर, शुभम मयेकर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments