लोढ़ा फाउंडेशन ने 350 पेड़ लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध सामाजिक संस्था लोढ़ा फाउंडेशन ने मुंबई के हैंगिंग गार्डन में फल और फूलों के 200 पेड़ तथा शांतिवन में 150 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर नगरसेविका श्रीमती ज्योत्सना मेहता एवं लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लोढ़ा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। वृक्षारोपण का कार्यक्रम नगरसेविका श्रीमती ज्योत्सना मेहता तथा एलएनटी के सौजन्य से किया गया। श्रीमती मंजू लोढ़ा ने कहा कि वृक्षों की लगातार कटाई ने पर्यावरण को पूरी तरह से असंतुलित कर दिया है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पर्यावरण पर ही हमारा अस्तित्व और भविष्य टिका हुआ है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 पेड़ लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हर व्यक्ति का नैतिक और आवश्यक कर्तव्य है।

Post a Comment

0 Comments