चेयरमैन लल्लन तिवारी ने दी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित 9 स्कूलों के परिणाम शत प्रतिशत आने से विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी शानदार परिणाम के लिए दसवीं के विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है। सचिव राहुल तिवारी ने कहा कि यह शानदार परिणाम विद्यार्थियों की अथक मेहनत और शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन का परिणाम है। राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित जिन 9 स्कूलों के परिणाम 100 प्रतिशत आए हैं, उनमें मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल भायंदर पूर्व, मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल नालासोपारा पूर्व, राहुल इंग्लिश हाई स्कूल भायंदर पूर्व, फादर जोसेफ इंग्लिश हाई स्कूल भायंदर पूर्व, मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल नालासोपारा पश्चिम, राहुल विद्या निकेतन हिंदी हाई स्कूल भायंदर पूर्व, क्वीन मेरी हिंदी स्कूल मीरा रोड पूर्व, डिवाइन प्रोविडेंस हाई स्कूल नालासोपारा पूर्व तथा राहुल हिंदी हाई स्कूल नालासोपारा पूर्व का समावेश है।
0 Comments