एटीएम कार्ड की अदला बदली कर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


विरार। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय परिमंडल - 3 के पथक ने एटीएम की अदला बदली करके बैंक ग्राहकों को चपत लगाने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक उर्फ विक्रांत राधेश्याम शुक्ला (20) तथा शिखर कुमार विजय मिश्रा (21) है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 34 एटीएम कार्ड, अपराध के लिए प्रयुक्त की जाने वाली एक्टिवा स्कूटर तथा 50 हजार रुपए  मूल्य का सामान जप्त किया है। मीरा भायंदर में इस तरह की कई घटनाओं के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी  विजयकांत सागर , पोलीस उप आयुक्त (मुख्यालय) अति कार्या. पोलीस उप आयुक्त (गुन्हे) , अमोल मांडवे, सहा. पोलीस आयुक्त,(गुन्हे) मि .भा .वि. व पोलीस आयुक्तालय के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के बाद अलर्ट अपराध शाखा परिमंडल - 3 के मार्गदर्शन में पो. नि/ प्रमोद बडाख , पोउपनिरि/ शिवजी खाड़े, पो.हवा/ अशोक पाटील, पो. हवा/ मनोज चव्हाण ,पो. हवा/ मुकेश तटकरे, पो. हवा/ सचिन घेरे,पो. हवा./सागर बारवकर, पो.अ /आश्विन पाटील , सहित- गुन्हे शाखा , परिमंडल - 3 विरार के पुलिस पथक ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस द्वारा की गई जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के बस्ती सुल्तानपुर तथा गोंडा जिलों में इस तरह की कई वारदातें की है। दीपक उर्फ विक्रांत राधेश्याम शुक्ला शातिर अपराधी बताया जाता है। वह उत्तर प्रदेश में फायरिंग भी कर चुका है। उसके खिलाफ गोंडा जिले के कई पुलिस स्टेशनों में और हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज है।

Post a Comment

0 Comments