पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक बनाना सबकी जिम्मेदारी–पं लल्लन तिवारी


भायंदर। मानव जीवन के भविष्य को सुरक्षित और सुनहरा बनाने के लिए पर्यावरण का स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक होना अत्यावश्यक है। सबकी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने आसपास की खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण को हरा भरा बनाएं। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों से अपील करते हुए उपरोक्त बातें कही। ज्ञातव्य है कि पं लल्लन तिवारी के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष देश के अनेक भागों में लाखों पेड़ लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम सभी का जीवन पर्यावरण की सुरक्षा पर अवलंबित है। पंडित लल्लन तिवारी ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments