भायंदर। भायंदर की नवघर पुलिस ने दीपक चंद्र भूषण झा नामक एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड की अदला बदली करके लाखों की लूट कर चुका है। पुलिस ने उसके पास से विभिन्न बैंकों के 37 एटीएम कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 1,55,460 रुपए मूल्य के खरीदे गए सामान , 48500 रुपए नगद, एलईडी टीवी, सीलिंग फैन, मोबाइल फोन, कपड़े आदि जब्त किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंदरबाड़ी परिसर में रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि 7 जून को वह रेलवे स्टेशन के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। वहां 30 वर्ष का एक युवक खड़ा था। उसने मदद करने के नाम पर चालाकी से एटीएम कार्ड की अदला बदली कर ली। उस युवक ने पीड़ित व्यक्ति से पिन कोड नंबर पूछ कर कई बार पैसा निकालने का प्रयास किया। अंत में उसने यह कहते हुए पीड़ित व्यक्ति को बदला हुआ एटीएम कार्ड पकड़ा दिया कि यह काम नहीं कर रहा है बैंक में जाकर इंक्वायरी करो। दूसरे दिन उस समय पीड़ित व्यक्ति के होश उड़ गए, जब उनको बैंक के मैसेज द्वारा पता चला कि उनके खाते से अलग-अलग बैंकों के एटीएम सेंटर से 2 लाख, 6 हजार,185 रुपए निकाल लिए गए। उन्होंने तत्काल नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एटीएम सेंटर में लगे सीसीटीवी तथा अन्य तांत्रिक साधनो की मदद से दीपक इंद्रभूषण उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। नवघर पुलिस को यह सफलता पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) तथा अतिरिक्त कार्य, परिमंडल क्रमांक एक –विजयकांत सागर, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन तथा नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत लांडे, पुलिस हवलदार भूषण पाटील, पुलिस नायक गणेश जावले, सिपाही नवनाथ घुगे, सूरज घुनावत, विनोद जाधव तथा ओमकार यादव की टीम ने प्राप्त किया।
0 Comments