मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई भाजपा के प्रवक्ता तथा मीडिया प्रभारी उदयप्रताप सिंह की यह कहते हुए सराहना की कि मीडिया में मुंबई भाजपा छा गई है। राजभवन में क्रांतिकारियों की गैलरी तथा जलभूषण नामक नई इमारत का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित लोगों से परिचय के दौरान उपरोक्त बातें कही। उदयप्रताप सिंह ने जैसे ही प्रधानमंत्री को अपना परिचय दिया। प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। इस बारे में पूछे जाने पर उदयप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री से रूबरू होना ही अपने आप में गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व अद्भुत और बेमिसाल है।
0 Comments