मुंबई। साहित्यिक एवं सामाजिक राष्ट्रीय संस्था डिजिटल सेन भारत परिवार फेसबुक पेज से विगत वर्षों से सामाजिक परिचर्चाओं के साथ गीतकार संगीतकार एवं साहित्यकार कवियों को भी प्रोत्साहन देने का कार्य वरिष्ठ साहित्यकार समाज सेवी पवन कुमार पवन एवं पवन कछवाहा द्वारा किया जा रहा है। डिजिटल सेन भारत परिवार मई के महीने में समाज से उत्कृष्ट साहित्यकारों को मंच पर लाने का कार्य किया है।विगत 1 मई 2022 को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर राजनाद गांव छत्तीसगढ़ से तुलेश्वर कुमार सेन,15 मई 2022 को जबलपुर से वरिष्ठ हास्य कवि रमेश बमचक के साथ माथुरकर जबलपुरी अनजान दास, 22 मई 2021 को वरिष्ठ साहित्यकार रामवीर सिंह राहगीर एवं 29 मई 2022 को सीतापुर उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार जी एल गांधी की उपस्थिति में भव्य काव्य पाठ संपन्न हुआ।डिजिटल सेन भारत परिवार के इस फेसबुक पटल पर इस तरह से साहित्यकारों एवं गीतकारों का उत्साह वर्धन कर पटल गौरवान्वित हो रही है। मीडिया प्रभारी एवं कवि विनय शर्मा दीप ने बताया कि पवन कुमार पवन (शामली) अस्वस्थ होने के बावजूद भी समाज को लेकर अनवरत चिंतनशील रहते हैं उनका कहना है कि पटल से जब भी गीतकार कवि अथवा वक्ता अपना अमूल्य समय दे रहा होता है उस समय पटल पर उपस्थित एवं संलग्न सभी सामाजिक व्यक्ति (पटल के सदस्य) उनका हौसला आफजाई कर समाज को और आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित करें न कि हतोत्साहित।
0 Comments