मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण एफ - उत्तर विभाग अंतर्गत शिंदेवादी मनपा माध्यमिक मराठी शाला में कोरबा मिठागर मनपा मराठी शाला के सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक ( प्रमुख अतिथि )सूर्यकांत विरकर द्वारा कक्षा 10वीं के नवीन- प्रथम बैच के 60 विद्यार्थियों को उनके बोर्ड परीक्षा में उत्तम प्रतिसाद तथा प्रेरणा व प्रोत्साहन हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को 2-2 नोटबुक एवं 1 पेन प्रदान कर उनका गौरव किया गया। सर्व प्रथम व्यासपीठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभाग क्रमांक 181 स्थानिक नगरसेविका श्रीमती पुष्पा कोली ने किया। अपने अध्यक्षीय मंतव्य में नगर सेविका ने वर्ष-2023 में आयोजित होने वालीआगामी बोर्ड परीक्षा में शत- प्रतिशत विद्यार्थियों के गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा परिणाम हेतु शुभेच्छा प्रदान किया। बता दें कि पूर्व मुख्याध्यापक विरकर को उनके उल्लेखनीय कार्यों के फलस्वरूप मुंबई महापौर पुरस्कार सहित वर्ष:2021-22 में राज्य स्तरीय तथा राष्ट्र स्तरीय आदर्श मुख्याध्यापक तथा बेस्ट प्रिंसिपल का पारितोषिक/ पुरस्कार ,शील्ड तथा पदक प्राप्त हो चुके हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों तथा उनके पालकों को लाल गुलाब भी प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया। उक्त कार्य क्रम में कतिपय विद्याथियों तथा पालक प्रतिनिधियों ने भी परीक्षा संबंधी उत्तम प्रतिसाद हेतु अपने विचार-विनिमय प्रस्तुत किए। माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक, कोरबा मिठागर हिंदी शाला-1 के वरिष्ठ शिक्षक हवलदार सिंह सहित शाला व्यवस्थापन समीति के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का गतिशील सूत्र संचालन माध्यमिक शाला की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती जोशी ने प्रस्तुत किया जबकि उत्तम परीक्षा परिणाम काआश्वासन तथा आभार प्रदर्शन शाला के प्रभारी मुख्याध्यापक देशमुख ने संपन्न किया।साहित्य वितरण/विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन कार्य प्रेरणादाई तथा बोधगम्य रहा।
0 Comments