जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति द्वारा कवि विनय शर्मा ' दीप ' का अभिनंदन समारोह


मुंबई। जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति,मुंबई के अध्यक्ष जगदीश शर्मा के आयोजन एवं मुलुंड सैलून एसोसिएशन द्वारा कवि विनय शर्मा दीप का सार्वजनिक अभिनंदन समारोह सोमवार दिनांक 6 जून 2022 को मुलुंड हाई स्कूल,चंदन बाग,मुलुंड (प) पर आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुलुंड के समाजसेवियों,‌राजनेताओं द्वारा कवि विनय शर्मा दीप का जाहिर सत्कार किया गया।प्रमुख अतिथि के रूप में डा बाबूलाल सिंह(कांग्रेस उपाध्यक्ष, मुंबई),डॉ सचिन सिंह (अध्यक्ष युवा ब्रिगेड एसोसिएशन),चंद्रवीर बंशीधर यादव ( शिक्षाविद् एवं महासचिव आल इंडिया यादव महासभा मुंबई), महानंद झेंडे(अध्यक्ष मुलुंड सैलून एसोसिएशन),कांग्रेस नेता भगवान किशोर तिवारी,सौ निर्मला सोनावने, नीलम शर्मा,भाजपा नेता विलास सिंह राजपूत,समाजसेवी राकेश सिंह,डॉ संदीप सिंह,निजाम सलमानी,संतोष ठाकुर,रमेश शर्मा,संदीप चौहान,संतोष शर्मा,अश्विन राव,कैलाश कचरे,श्रवण शर्मा,राजेश गुप्ता, मोहीन सलमानी, जफर सलमानी सहित कई गणमान्य लोगों ने शाल,श्रीफल,पुष्प गुच्छ,पुष्प हार, भेंट वस्तु प्रदान कर कवि विनय शर्मा दीप का सत्कार किया।कवि शर्मा दीप जी गत दिनों सर्व सम्मति से जन नायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये जिनके द्वारा रचित सवैया का चयन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ११ वी,१२वी के नवीन पाठ्यक्रम हेतु किया गया। वे उत्कृष्ट कवि होने के साथ-साथ अच्छे समाजसेवी भी हैं जिनके द्वारा सामाजिक कार्य जितना सराहनीय होता है उतना ही साहित्यकारों के लिए मंच प्रदान कर सम्मेलन आयोजित करना भी हैं।इन उपलब्धियों हेतु उनका जाहिर सत्कार मुलुंड के समाजसेवियों एवम सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments