मुंबई के प्रख्यात कथावाचक कुणाल महाराज का समरस ने किया सम्मान


जौनपुर। मुंबई के प्रख्यात कथावाचक श्री कुणाल महाराज का आज बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित महमदपुर ,गुलरा गांव में ,समरस फाउंडेशन जनसंपर्क कार्यालय पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुंबई के सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद पांडे ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडे ने श्रीमद्भागवत की पुस्तक देकर कुणाल महाराज का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार गुलाब पांडे ,आचार्य प्रवीण पांडे तथा आचार्य रत्नेश उपस्थित रहे। श्री कुणाल जी महाराज ने बहुत ही कम समय में भागवत कथा के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है। भारत के सभी प्रांतों में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराने वाले कुणाल महाराज का मानना है कि गीता के उपदेशों को अपने जीवन में उतारने वाला व्यक्ति हर सफलता को प्राप्त करता है।

Post a Comment

0 Comments