ठंडी चाय मिलने पर गरम हुए दो मजदूरों ने की चायवाले की हत्या


नवघर पुलिस ने 24 घंटे में किया आरोपियों को गिरफ्तार

भायंदर। बदलते परिवेश में इंसान अपने धैर्य और आपा को खोता जा रहा है। छोटी सी छोटी बातों को लोग मरने मारने को तैयार दिखाई दे रहे हैं। भायंदर पूर्व के नवघर पुलिस स्टेशन की हद में दो मजदूरों ने एक चाय की दुकान पर सिर्फ इस बात के लिए वहां काम करने वाले एक 16 वर्षीय बालक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, क्योंकि उसके द्वारा दी गई चाय ठंडी हो गई थी।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 13 जून तक पुलिस का सब में रखने का आदेश दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 7 जून की सुबह एक रबर कंपनी परिसर में घटी। कंपनी में ही चाय की कैंटीन है। सज्जा नामक बालक वहां पर चाय देने का काम करता था। बताया जाता है कि चाय ठंडी होने के कारण उपेंद्र चौहान और सूरज राजभर नामक दोनों मजदूर गुस्से में आ गए। थोड़ी कहासुनी हुई तो उपेंद्र चौहान ने चाकू निकालकर सज्जा के पेट में घोंप दिया। गंभीर हालत में सज्जा को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों आरोपी फरार हो चुके थे। परिमंडल क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन तथा नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।सूरज राजभर को भायंदर से ही गिरफ्तार किया गया जबकि ट्रेन पकड़ कर उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव भाग रहे उपेंद्र चौहान को खंडवा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments