स्वास्थ्य ही नहीं, राजनीति पर भी मजबूत पकड़ रखती है भोर भ्रमण समिति


भायंदर। भायंदर पूर्व के जेसल पार्क चौपाटी पर मॉर्निंग वॉक करने वाली भोर भ्रमण समिति सिर्फ स्वास्थ ही नहीं अपितु राजनीति पर भी मजबूत पकड़ रखती है। समिति का जिसको आशीर्वाद मिल गया, समझो उसके सिर पर ताज लग गया। यही कारण है कि विभिन्न राजनीतिक दल भोर भ्रमण समिति के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास करते रहे हैं। समिति के मार्गदर्शक पंडित लल्लन तिवारी का मानना है कि भोर भ्रमण समिति मीरा भायंदर के सर्वाधिक शिक्षित और प्रबुद्ध लोगों की समिति है। इसमें अनेक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल, उद्योगपति ,शिक्षाविद, वरिष्ठ अधिकारी, साहित्यकार, पत्रकार आदि का समावेश है। समिति पूरी तरह से गैर राजनीतिक है। समिति ने हमेशा साफ-सुथरे और नान करप्ट नेताओं को समर्थन दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह इस क्षेत्र से लगातार चौथी बार नगरसेवक निर्वाचित हुए हैं। मदन सिंह का साफ मानना है कि भोर भ्रमण समिति के आशीर्वाद से ही यह संभव हुआ है। कल शाम मदन सिंह ने पौत्र रत्न की प्राप्ति की खुशी में भोर भ्रमण समिति से जुड़े लोगों तथा अपने करीबियों को दावत दी। 


राहुल विद्या निकेतन के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में समिति के लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने मुक्त कंठ से मदन सिंह की विनम्रता और शालीनता की सराहना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। प्रमुख वक्ताओं में पंडित उमाशंकर तिवारी, पुरुषोत्तम पांडे, साहित्यकार मुरलीधर पांडे,माताकृपालउपाध्याय, उपेंद्र पांडे, विजय मिश्र, प्रिंसिपल रविंद्र शर्मा , उपेंद्र सिंह,शिव बहादुर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ,वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय, डॉ त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, भाजपा नेता जटाशंकर पांडे,प्राध्यापक विनय सिंह, समाजसेवी जे एन तिवारी, नन्हे सिंह, प्रेमचंद्र दुबे ,अनिल पांडे सुरेंद्र पांडे आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर आदर्श शिक्षक रहे प्रभाकर मिश्रा श्रीकांत उपाध्याय , प्राध्यापक त्रिभुवन दुबे, दिनेश दुबे संतोष मिश्रा ,आनंद पाठक, राजीव मणि त्रिपाठी, हरिहर उपाध्याय, भुवन सिंह ,शिवपूजन सिंह, केपी सिंह, महेंद्र शर्मा  समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मुंबई उच्च न्यायालय के प्रख्यात वकील एडवोकेट आर जे मिश्रा ने की। अंत में मदन सिंह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments