नालासोपारा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नालासोपारा शहर सचिव राज नागरे ने आज नालासोपारा के विभिन्न घरों में स्थापित गणपति बप्पा के दर्शन किए। अनेक स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। राज नागरे ने कहा कि उन्होने गणपत बप्पा से महाराष्ट्र के विकास तथा लोगों की सुख-शांति की प्रार्थना की।
0 Comments