कांग्रेसी नेता बीपी शर्मा के घर गणेश पूजन महाप्रसाद में गणमान्य उपस्थित


मुंबई । महानगर मुंबई एवं ठाणे जिला के सुप्रसिद्ध एवं वरिष्ठ समाजसेवी,कांग्रेस नेता बीपी शर्मा के निवास स्थान ओजोन वैली कलवा,जिला ठाणे में पांच दिवसीय गणेश उत्सव समारोह रखा गया जहां शनिवार 3 सितंबर 2022 को सत्यनारायण की पूजा एवं महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया। गणेश पूजन एवं महाप्रसाद ग्रहण करने हेतु महानगर के प्रतिष्ठित राजनेता एवं समाजसेवी की उपस्थिति में बीपी शर्मा का निवास स्थान जगमगा उठा।राष्ट्रवादी कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ जितेंद्र अहव्वाड,आर आर यादव,अशोक चौबे,सतीश सिंह,राघव शर्मा, राजकुमार शर्मा,मनोज यादव,जैकी हाशमी, जटाशंकर शुक्ला,भोला पांडे, हौसला विश्वकर्मा,राधेश्याम विश्वकर्मा,राकेश सिंह, राकेश यादव,डॉक्टर सुभाष यादव,रमेश उपाध्याय,किरण पाटील,नवल यादव,लालचंद सरोज,गुरु कृपाल शर्मा एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कवि विनय शर्मा दीप की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments