वसई : नालासोपारा पूर्व के श्रीरामनगर में 28 अक्टूबर दिन शुक्रवार से स्थानीय कलाकारों द्वारा शुरू रामलीला मंचन 8 नवंबर दिन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान रामलीला के सभी पात्रों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। मंगलवार की शाम 5 बजे से आरंभ हुए रामलीला मंचन में रावण बध , राज्याभिषेक, अश्वमेघ के घोड़े को लव, कुश द्वारा पकड़े जाने व सीता के धरती में समाने के दृश्य मंचन किया गया. इसके साथ ही स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की कथा का मंचन किया गया, जिसे देख समूचा परिसर जयश्रीकृष्ण के जयउदघोष से गुंजायमान हो उठा। इसके पश्चात् रात नौ बजे से अतिथि सत्कार, पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व कलाकारों के सम्मान का कार्यक्रम आरम्भ हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ठाणे काशीनाथ पाटिल एवं पूर्व सभापति भरत मकवाना, पूर्व नगरसेवक हार्दिक राउत, सचिन देसाई सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों सहित रामलीला मंचन के सभी प्रतिभागियों, कलाकारों व सहयोगियों का रामलीला मंडल की ओर से पुष्पगुच्छ, श्रीफल व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। इस दौरान श्रीरामनगर रामलीला मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने रामलीला मंचन के दौरान सहयोग देने के लिये प्रशंसा करते हुए सभी स्थानीय व उपस्थित नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर भोजपुरी के लोकगीत गायक कलाकारों ने भजन व देवीगीत प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित लोगो ने जमकर आनन्द उठाया। मंच की अध्यक्षता पूर्व सभापति अब्दुलहक़ पटेल तथा संचालन प्रदीप कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर उत्तर भारतीय महासंघ अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, अतुल चौबे, बी.बी. चौबे, रामजतन पाल, रामदरश पाल, रमेश दुबे, पंकज सिंह (अतुल )सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
0 Comments