ठाणे। महाराष्ट्र के देवपुर धुले में आयोजित 49 वीं महाराष्ट्र राज्य सब जूनियर , कैडेट जूडो प्रतियोगिता और चयन ट्रायल में सरस्वती क्रीडा विद्यालय नौपाड़ा, ठाणे की छात्रा श्रद्धा भोला गिरी ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर नाम रोशन किया है। श्रद्धा ने रत्नागिरी और जलगांव से आए अपने प्रतिनिधियों को पराजित कर यह पुरस्कार प्राप्त किया है। श्रद्धा देवी सिंह राजपूत सर के मार्गदर्शन में जूडो का अभ्यास करती है।
0 Comments