नालासोपारा। रेलवे सुरक्षा बल, नालासोपारा के हेड कांस्टेबल रावसाहेब मांजरे तथा हे का.जगदीश मीना द्वारा 11 दिसंबर को नालासोपारा स्टेशन पर एक यात्री नाम विनायक रामचंद्र नलावडे उम्र 64वर्ष निवासी - समेल पाडा, डायमंड अपार्टमेंट डांगी कमला, नालासोपारा (पूर्व) मोबा. नं.7875309809 ने बताया की उसका बेग 23/02 बजे विरार ट्रेन मे छूट गया है ट्रेन का पता करवाने पर वह ट्रेन विरार कारशेड गयी है पश्चात कार्शेड मे उक्त ट्रेन एवं कोच को अटेंड कर उक्त बेग प्राप्त किया जिसमे यात्री का 1) 02 नग नयी साडी किंमत 1400/ 2) 02नग नयी पेंट शर्ट किंमत 1800/ तथा कूछ पुराणे कपडे, मोबाईल चार्जर कुल किंमत 3200/रुपये ट्रेन में छूटा हुआ बेग को सामान के साथ प्राप्त किया उक्त बेग यात्री को सही सलामत वापस सुपुर्द किया । यात्री द्वारा आरपीएफ नालासोपारा को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।
0 Comments