नालासोपारा रेलवे सुरक्षा बल की सराहनीय पहल


नालासोपारा। रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई विनोद कुमार शर्मा द्वारा नालासोपारा  गस्त के दौरान एक महिला यात्री नाम मानसी कोकाटे , ने बताया कि 11दिसम्बर 2022 को नालासोपारा से 09.40 की लोकल में उनका सामान छुट गया है जिस पर SS NSP समंवय कर उक्त लोकल को वापसी में समय 10.02 बजे की लोकल का महिला कोच अटेंड कर यात्री का ट्रेन में छूटा सामान को प्राप्त किया जिसमें एक टिफिन, रेल यात्रा व बस का पास ,और पर्स जिसमें नगदी 2000/-पाया जिसकी कुल कीमत 2515/- को उक्त महिला को वापस सही सलामत सुपुर्द किया । महिला यात्री द्वारा आरपीएफ को धन्यवाद दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments