पालघर । श्री हरि नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक योगीराज भारत भूषण "भारतेंदु" के पिता श्री कपिल देव पाण्डेय (पूर्व वरिष्ठ संवादाता दैनिक जागरण वाराणसी) का चौहत्तर वर्ष की आयु में एक जून को आकस्मिक निधन हो गया। वे जमीनी पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध थे और समाज सेवा करने के साथ साथ अच्छे लेखक नाटककार भी रहे थे। उनके निधन से संस्थान में शोक की लहर फैल गई है। संस्थान के संरक्षक एस एम त्रिपाठी,हिंदुस्तान बैटरी के निदेशक अविनाश श्रीवास्तव, न्यूज पोर्टल pen-n-lens.in के एडिटर इन चीफ अमित मिश्रा, संतोष बरनवाल , कान्हा राम , एडवोकेट राहुल दिनेश ठाकरे(अध्यक्ष स्वावलंबन ग्राम विकास), डा. निलेश पाटिल, प्रकाश तरे (पुलिस पाटिल),राजेश उपाध्याय,शैलेश ,कमलेश पाठक,चंद्रकांत सुकूर पाचलकर,श्री प्रदीप पिंपले, विन्ध्यवासिनी पांडेय, दिवाकर चौबे,अरविंद पांडेय,संजय पांडेय, मनोज पांडेय, नूतन चौबे,दीपक चौबे आशीष चौबे,हनुमान पांडेय तथा सुंदरम सेंट्रल स्कूल परिवार ने संवेदना प्रकट करने के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
0 Comments