बाथरूम की खिड़की तोड़कर लाखों की चोरी करने वाला बालक गिरफ्तार

 

विरार। अपराध शाखा क्रमांक –3 विरार पुलिस ने बाथरूम की खिड़की तोड़कर घर में घुसकर लाखों के जेवरातों की चोरी करने वाले एक बालक को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उसके पास से 3 लाख 16 हजार रुपए मूल्य के जेवरात बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को दोपहर 12: 15 बजे से 2 बजे के बीच गिरफ्तार बालक ने बोलिंज, विरार में रहने वाले शिकायतकर्ता के घर में बाथरूम के रास्ते घुसकर कपाट में रखे गए 3 लाख 62 हजार रुपए मूल्य की कीमती जेवरातों की चोरी करके फरार हो गया था। पुलिस ने टेक्निकल जानकारी के आधार पर उसे धर दबोचा। पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख, पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत टेलर, उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण तथा अन्य पुलिसकर्मियों की टीम को मिली।

Post a Comment

0 Comments