"दिवाली आयी"। आयी दिवाली आयी दिवाली

,

"दिवाली आयी"। आयी दिवाली आयी दिवाली,
जगमग करती आयी दिवाली,
दियों की बारात साथ लायी दिवाली,
अंधकार पर प्रकाश की विजय का,
पाप पर पुण्य की जय का
संदेश लायी दिवाली।
अपनों से मिलने का मौसम
लेकर आयी दिवाली,
उपहार आदान-प्रदान करने
की रीत लायी दिवाली।
प्रभु महावीर का निर्वाण,
प्रभु राम का आगमन,
गुरू गौतम स्वामी का केवलज्ञान,
सुख दु:ख दोन को संग लायी दिवाली।
मिट्टी (पृथ्वी) और ज्योतिष (आकाश) की संग कर गयी दिवाली।
धनतेरस, कालीचौदश, (नरकचतुर्दशी), लक्ष्मी पूजा, चोपड़ा पूजन, दीपावली
नया वर्ष (गोवर्धनपूजा) भाईदूज,
पंचपर्व की बहार लायी दिवाली।
सांस्कृतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक
संस्कारो की धारा लायी दिवाली। अपने दीपक स्वयं बनो, अपने जीवन का अंधकार हर लो यह पावन संदेश लायी दिवाली । 

मंजू ‌‌लोढ़ा‌‌‍‌ स्वरचित

Post a Comment

0 Comments