नमो एप डाउनलोड कर, विकसित भारत के एंबेसेडर बने – मनोज बारोट

वसई। प्रधानमंत्री मोदीजी ने राष्ट्र के युवाओं से आह्वान कर इस अमृत काल के दौरान एकजुट होने और ‘विकसित भारत के एंबेसडर’ की भूमिका निभाने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री का मानना है कि युवाओं को विकसित और प्रतिबद्ध भारत के संकल्पों को पूरा करने में नेतृत्व करना चाहिए. इसलिए मोदीजी और भाजपा के श्रेष्ठ नेतृत्व ने हर युवा तक पहुंचने के लिए इसे अभियान के रूप में चलाने की सूचना सभी जिला को दी है. केंद्र और राज्य के श्रेष्ठ नेतृत्व के सूचनानुसार भाजपा वसई विरार जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटील द्वारा इस महत्वपूर्ण अभियान के जिला संयोजक की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष मनोज बारोट को और सह:संयोजक की गोपी मेनन को सौंपी है.
इस नई जिम्मेदारी को निभाते हुए और इस अभियान के बारे में अखबारों को जानकारी देते हुए मनोज बारोट ने बताया कि पार्टी विकसित भारत का विचार सिर्फ सरकार की एक योजना नहीं बल्कि काम करने की प्रतिबद्धता, कुशल तरीके से चीजों को पहुंचाना और जनता के हित मे बिना कोई भेदभाव की नीति है. प्रधानमंत्री मोदी के इस आह्वान के पीछे का उद्देश एक ऐसी पीढ़ी तैयार करने की सोच है, जो विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए समर्पित हो. इसलिए इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए वसई विरार जिला अंतर्गत आनेवाले सभी 10 मंडल से एक संयोजक और एक सह:संयोजक नियुक्त कर उन्हे इस अभियान की जानकारी देने के लिए रविवार दिनांक 24 दिसंबर को बैठक बुलाकर सभी को नमो एप की जानकारी दी. बारोट ने सभी मंडल संयोजक और सह:संयोजक को से यह अपील करते हुए बताया कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत अपने से होनी चाहिए. इसलिए उन्होंने सभी से आग्रह किया है की इस अभियान को सफल बनाने के लिए सब से पहले हम सब संयोजक और सह:संयोजक सौ सौ लोगो को नमो एप से जोड़े. इसके बाद बूथ के आखरी कार्यकर्ता को इस अभियान का हिस्सा बनाकर वसई तालुका के हर युवा को जोड़ने की जिम्मेदारी दी जाए और हमारे प्रधानमंत्री के 2047 के संकल्पित विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अपनी साझेदारी दर्ज करे. बारोट ने खुशी जताते हुए बताया कि पिछले 3 दिन से जिला अध्यक्ष का सभी मंडलों का प्रवास शुरू है. इस प्रवास दरम्यान 6 मंडलों की बैठक में उपस्थित रहकर सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को इस अभियान की जानकारी देने के बाद सब अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे है. पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की इस उत्सुकता को देखते हुए वसई विरार जिला जल्द लक्ष्य प्राप्ति करेगा ऐसा विश्वास बारोट ने आज व्यक्त किया है.
इस बैठक के दरम्यान प्रमुख रुप से नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक सहित सभी मंडल संयोजक और सह: संयोजक उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments