नालासोपारा । सुप्रसिद्ध समाज सेवी दीपक श्रीवास्तव का जन्म दिवस 1 जनवरी 2024 को मेहता चैंबर्स नालासोपारा (पूर्वी में स्थित खबरें पूर्वांचल हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र के कार्यालय में अत्यन्त सादगी से 'केक' काटकर मनाया गया गया।
उक्त अवसर पर खबरें पूर्वांचल के संपादक रविंद्र कुमार दुबे, सेल्फी किंग - लेमन गुप्ता, हर्षित दुबे, बरिष्ठ पत्रकार एस.पी. उपाध्याय, राजीव शर्मा एवं पास-पड़ोस के लोग उपस्थित रहे। दीपक श्रीवास्तव खबरें पूर्वांचल के प्रखर शुभ चिंतक रहे हैं। उपस्थित जनों ने उन्हें उत्तम स्वास्थ्य- प्रगति एवं चिरायु होने की शुभ कामना प्रदान की है।
0 Comments