नालासोपारा (संवाददाता)। उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जनपद, जौनपुर अंतर्गत बेलवा बाजार के समीपस्थ गांव - बरमदेवा, पो०- बेलवा बाजार ता० - मड़ियाहूँ निवासी सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक का शुभागमन नाला- सोपारा में हुआ है, जहां उनके प्रेमी जनों का भेंट के लिए आना जाना शुरू है वह उपनगर नालासोपारा में अपने सुपुत्र के निवास स्थान पर ठहरे हैं तथा जनवरी महीने तक रहेंगे।
उनके आगमन पर उनका स्वागत व सम्मान अधिवक्ता जे. पी. सिंह के कार्यालय पर किया गया, जिसमें सुरेश पाठक, जे. पी. सिंह, अंकित सिंह, सत्यप्रकाश पाठक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक रायसाहब सिंह अत्यन्त मृदुभाषी, मिलनसार, कर्मठ एवं कुशल अध्यापन शैली के लिए प्रख्यात हैं। उनके बिद्यार्थी वर्तमान में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर विद्यमान हैं।
0 Comments