वसई में हुई दुर्घटना के चलते मीरा भायंदर को जलापूर्ति करने में विलंब
भायंदर। सूर्या नदी पानी योजना के माध्यम से मीरा भायंदर के नागरिकों को गणेश उत्सव तक 40 दसलाख लीटर पानी की आपूर्ति होनी थी। परंतु ढाई महीने पूर्व वसई में इस योजना का चल रहे काम में हुई दुर्घटना के चलते शहर के नागरिकों को पानी के लिए अगले वर्ष का इंतजार करना होगा। सूर्या डैम प्रकल्प योजना के तहत मीरा भायंदर शहर को 218 दसलाख लीटर पानी मिलना है। इस दिशा में पाइप लाइन डालने का काम अंतिम चरण में है। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की थी कि गणेश उत्सव के पहले मीरा भाईंदर शहर को 40 दसलाख लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। परंतु इसी बीच वसई खाड़ी पुल के पास बड़ी दुर्घटना हो जाने के कारण चल रहा काम ठप हो गया। यही कारण है कि अब शहर के लोगों को सूर्या के पानी के लिए अगले वर्ष का इंतजार करना होगा। गौर मतलब हो कि 30 मई को खड्डा खोदते समय जेसीबी मशीन के साथ चालक भी जमीन के अंदर चला गया। आज तक उसका कोई पता नहीं चला। उसके बाद भारी बारिश के चलते काम नहीं शुरू हो पाया है। अब अक्टूबर में ही काम शुरू हो पाएगा। इस बारे में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक का कहना है कि उन्होंने इस संदर्भ में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। आशा है कि जल्द काम शुरू हो जाएगा।
0 Comments