उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के चलते डॉ मंजू लोढ़ा को मिला अवार्ड

मुंबई। उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के चलते लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में weici india 1000 गौरव सम्मान अवार्ड – प्राइड ऑफ इंडिया 2024 प्रदान किया गया। अवार्ड की संस्थापक ममता सिंह ने डॉ मंजू लोढ़ा द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह आदिवासी और पिछड़े इलाकों में भी लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा मानवीय मदद और आर्थिक सहायता की जा रही है। डॉ मंजू लोढ़ा ने बड़े सम्मान के लिए ममता सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज सेवा को लेकर उनका संकल्पित प्रयास लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments