मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज देश की प्रतिष्ठित साहित्यकार तथा वरिष्ठ समाजसेवी , लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने परिवार के साथ लोढ़ा कोस्टेरिया तथा शारदा मंदिर स्कूल में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉ मंजू लोढ़ा ने कहा कि यह दिन उस दिन का सम्मान करता है, जब 1947 में भारत ब्रिटिश औपनिवेशिक नियंत्रण से अपने संबंध तोड़कर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था। यह ऐतिहासिक घटना उन लाखों लोगों का स्मारक है, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी अटूट दृढ़ता और उनकी अदम्य भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।
0 Comments