मुंबई। कुर्ला और चांदीवली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर ध्वजारोहण किया गया। चांदीवली के शर्मा शिक्षा संस्था के ध्वजारोहण कार्यक्रम में विधायक दिलीप लांडे, आरटीआई कार्यकरता अनिल गलगली, राजेश शर्मा उपस्थित थे। प्रभात नगर स्थित नवप्रभात मित्र मंडल के ध्वजारोहण कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, पांडुरंग पांगिरे, बाबू बत्तेली उपस्थित थे। एनसीपी ( शरद पवार ) द्वारा 90 फुट रोड स्थित आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, बाबू बत्तेली, किशोर ढमाल, रत्नाकर शेट्टी, शिवाजी लोंढे, श्याम थापा उपस्थित थे। पंचशील महिला मंडल के सफेदपुल स्थित ध्वजारोहण कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, सुभाष गायकवाड, स्वप्नील चव्हाण, अनिल जाधव, माधवी सिंह, अजीज खान उपस्थित थे। अब्बास मिर्जा के काजूपाडा स्थित अखिल एकता चैरिटीबेल ट्रस्ट कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, पोलीस निरीक्षक महेंद्र पुरी, हिंदुराव चौधरी उपस्थित थे। श्रीकृष्ण नगर मित्र मंडल द्वारा 90 फूट रोड स्थित आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, पवन जैन, अरविंद निषाद उपस्थित थे। कुर्ला पश्चिम संत गाडगे महाराज मिशन संस्था द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, प्रकाश चौधरी औऱ अन्य उपस्थित थे। कुर्ला पश्चिम सुंदरबाग स्थित प्रगती सेवा मंडल द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में राष्ट्रपती पदक विजेता मंगेश नाईक, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, उदय नाईक, जगन्नाथ धुरी उपस्थित थे।
0 Comments