मीरा रोड में 5 जनवरी से कुणाल महराज की श्रीमद् भागवत कथा



मीरा रोड । श्रीदुर्गा माता चेरिटेबल सो. द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन मीरा रोड पूर्व में आयोजित है। संस्था के सचिव महेंद्र पाण्डेय ने बताया कि काशी के कथा में मर्मज्ञ श्री श्री कुणाल जी महाराज के मुखार बिंदु से ५ जनवरी से ११ जनवरी २०२५ शाम ६ बजे से रात्रि ९.३० बजे तक एवं १२ जनवरी सुबह हवन , शाम ५ बजे से भजन संध्या के साथ महाप्रसाद ( भंडारा) का आयोजन डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान के पास, जी सी सी क्लब के पास, गोल्ड स्टार बिल्डिंग के सामने मीरा रोड पूर्व में आयोजित है। संस्था के सचिव महेंद्र पाण्डेय ने भारी संख्या में भक्तों से अनुरोध कर श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वाद लेने का अनुरोध किए हैं। श्रीमद् भागवत कथा कार्यकारिणी के संरक्षक पंकज मिश्रा,रत्नाकर मिश्रा , भवन निर्माता सुरेश सिंह,ओम प्रकाश मिश्रा, राजेश मिश्रा,विद्याशंकर चतुर्वेदी, डी के पाण्डेय, कमलेश दुबे, योगेश सिंह, राजेश मिश्रा एमटीएनएल,बेद प्रकाश सिंह, अविनाश दुबे, प्रमोद सिंह, कमलेश सिंह,अभिषेक यादव, राजेश सिंह, विवेक शुक्ला, कमलेश तिवारी, शिवचंद्र भोरगीर के साथ साथ सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यरत हैं।

Post a Comment

0 Comments